नई दिल्ली 2025-05-29
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित कृषि संकल्प अभियान को संबोधित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है और कृषि के विकास को समर्थन देने का एक अनूठा प्रयास है।
नई दिल्ली 2025-04-30
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अक्षय तृतीया के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा एक्स पर पोस्ट में लिखा:
“आप सभी को अक्षय तृतीया की अनंत शुभकामनाएं। मानवता को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए सफलता, संपन्नता और प्रसन्नता लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प को नई शक्ति प्रदान करे।”
नई दिल्ली 2025-04-01
1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के हिस्से के रूप में लॉन्च किए गए क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (सीआईसी) सीजन-1 ने 1,100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों सहित 85,000 पंजीकरणों को पार करने की एक नई उपलब्धि हासिल की है।
रायपुर 2025-05-29
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के तत्वावधान में आज से आरंभ हुए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद –राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान (ICAR-NIBSM), रायपुर के निदेशक डॉ. पी.के. राय तथा वैज्ञानिकों की टीम ने जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की।
कोरबा 2025-04-20
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने सामुदायिक भवन पाली में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत पाली के समस्त ग्राम पंचायत सरपंच, रोजगार सहायक, आवास मित्रों तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर ने जनपद क्षेत्र में कार्यरत आवास मित्रों के संबंध में जानकारी लेते हुए संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले आवास मित्रों को उनके आगामी 15 दिवस की प्रगति के आधार पर पद से पृथक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आवास मित्र को लगभग समान संख्या में आवास आंबटित करते हुए क्लस्टर निर्माण कर 02 दिवस के भीतर सूची जारी करने की बात कही। समस्त आवास मित्रों एवं उनको आबंटित हितग्राहियों का गृह पोर्टल में मैपिंग पूर्ण कर आवास मित्र एप्लीकेशन के माध्यम से हितग्राहियों के आवास स्तर के फोटो अपलोड करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सभी आवास मित्रों को उनके द्वारा पूर्ण कराए गए आवास के विरूद्ध
...2025-03-06
भारत विश्व स्तरीय एआई अवसंरचना, स्टार्ट्प और नवोन्मेषकों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठा रहा है। इंडिया ए आई मिशन और ए आई के लिए उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना जैसी पहल देश के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत कर रही है, जिससे नवाचार और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
2025-02-27
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत अपने इथेनॉल मिश्रण लक्ष्य को 20 प्रतिशत से बढ़ाने पर विचार कर रहा है। गुवाहाटी में कल एडवांटेज असम के दूसरे चरण में निवेश शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश पहले ही 19.6 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण कर रहा है। श्री पुरी ने कहा कि विकास संबंधी चुनौतियों के बावजूद, भारत में सभी जीवाश्म ईंधन उत्पादन कंपनियों को 2045 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने की उम्मीद है।
2025-02-27
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सुबह केवडिया में प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु स्मारक के प्रमुख स्थलों के साथ-साथ एकता नगर परिसर का भी दौरा करेंगी। अपनी चार दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति का अहमदाबाद और गांधीनगर में दो दीक्षांत समारोहों में भाग लेने और कच्छ जिले के प्रतिष्ठित स्थानों का दौरा करने का भी कार्यक्रम है।
2025-02-27
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज मुंबई में एक उच्च स्तरीय उद्योग परामर्श की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम उद्योग जगत के नेताओं, सरकारी अधिकारियों और हितधारकों को केंद्रीय बजट 2025 में समुद्री क्षेत्र की प्रमुख घोषणाओं और भारत के समुद्री विकास पर उनके प्रभाव पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाएगा।
कोरबा 2025-04-03
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए संचालित प्रयास बालक/बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 अंतर्गत कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 20 अप्रैल 2025 को प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है।
2025-02-21
रेलवे ने महाकुंभ के अंतिम सप्ताह के दौरान यात्रियों की भीड़ को प्रबंधित करने की तैयारियां की हैं। इसके लिए कई स्टेशनों पर प्लेटफार्मों के बाहर होल्डिंग क्षेत्र बनाए गए हैं जहां से यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। यात्रियों को रेलगाड़ियों के निर्धारित प्रस्थान समय के अनुसार ही प्लेटफार्म पर प्रवेश करने की अनुमति होगी।
2025-03-26
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी व सदस्य सचिव के नेतृत्व में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रायपुर 2025-04-07
केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूर खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा रेल प्रोजेक्ट के बारे में रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को रेल भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ की रेल कनेक्टिविटी को बदलने वाला है ।
2025-03-29
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल “सौगात-ए-मोदी” के तहत मुख्यमंत्री श्री साय ने गरीब महिलाओं को गिफ्ट पैकेट वितरित किए जिसमें लेडीज़ सूट का कपड़ा, सेवइयां, खजूर और मिठाइयां शामिल थीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद का पर्व प्रेम, सद्भाव और एकजुटता का प्रतीक है।
2025-03-12
डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें, इसी उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है साथ ही क्यूआर कोड और यूपीआई आईडी के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है |
2025-02-25
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ब्रह्म भोज एवं स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सत्संग और ध्यान के माध्यम से मन में शुभ संकल्पों की जागृति होती है, और जब हम इन्हें अपने जीवन में अपनाते हैं, तो समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान देते हैं।
2025-02-25
प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन बुधवार 26 और 27 फरवरी को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 26 फरवरी को सुबह 10.30 बजे रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे ग्राम कोहड़िया चारपारा जिला कोरबा पहुंचेंगे |