13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

ईपीएफओ रायपुर में हिंदी कार्यशाला आयोजित, नैतिक मूल्यों और राजभाषा प्रयोग पर जोर

रायपुर 2025-08-21

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा निरीक्षण एवं हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना और संगठन की कार्यकुशलता को सुदृढ़ करना रहा।

कार्यशाला का नेतृत्व अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त (अनुपालन एवं उगाही) श्री वी. रंगनाथ तथा आंचलिक कार्यालय, भोपाल के सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री कृष्ण कुमार खरे ने किया। इस कार्यशाला में 14 अधिकारियों और 21 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अपने संबोधन में श्री रंगनाथ ने “निजी एवं कार्यालयीन जीवन में नैतिक मूल्यों की भूमिका और प्रभाव” विषय पर विचार व्यक्त किए, जबकि श्री खरे ने राजभाषा हिंदी के महत्व और इसके व्यवहारिक क्रियान्वयन पर मार्गदर्शन दिया। रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने भी संगठन की कार्यप्रणाली से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
अतिथि अधिकारियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त–I श्री जयवदन इंगले ने रायपुर कार्यालय की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री गौरव डोगरा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त तथा श्री विकास शुक्ल, सहायक निदेशक (राजभाषा) भी उपस्थित रहे।

कार्यशाला का समापन सकारात्मक वातावरण में हुआ, जहाँ अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के व्यापक उपयोग और संगठन की कार्यक्षमता को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।