रायपुर 2025-08-22
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण इलाकों तक पहुँचाने की अपनी पहल जारी रखते हुए ग्राम पुसेवाड़ा (दुल्की माइंस क्षेत्र) में 21 अगस्त 2025 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस शिविर में कुल 51 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। कैंप में सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र लंबे समय से अपने परिधीय और खदान क्षेत्रों के लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराना है।
संयंत्र का CSR विभाग लगातार ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है, जिससे स्थानीय समुदाय को सीधा लाभ मिल रहा है।