13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा ऊर्जा विभाग के मण्डप का अवलोकन`

रायपुर 2025-11-06

 छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के अवसर पर राज्योत्सव में लगे ऊर्जा विभाग के मण्डप का अवलोकन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 4 नवंबर को किया। इस अवसर पर पॉवर कंपनी के अध्यक्षगण श्री सुबोध कुमार सिंह एवं डॉ. रोहित यादव तथा तीनों एमडी सर्वश्री एस.के. कटियार, राजेश शुक्ला, भीमसिंह कंवर उपस्थित थे। श्री साय ने ऊर्जा विभाग द्वारा सु-सज्जित एवं प्रदर्शित विभिन्न प्रादर्शों की सराहना की।

रायपुर ग्रामीण के कार्यपालक निदेशक श्री संदीप वर्मा ने बताया कि पिछले एक माह से राज्योत्सव की तैयारियां की जा रही थी। ऊर्जा विभाग के मण्डप में मॉडल के माध्यम से पम्प स्टोरेज बिजलीघर, कंपोस्ड बायोगैस सिस्टम, सोलर सिटी, आदर्श सोलर गांव, नियद नेल्लानार तथा विद्युत सुरक्षा संबंधी मॉडल का प्रदर्शन किया गया। पीएम सूर्यघर योजना के चल-चित्र एवं कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से योजना की डबल सब्सिडी की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई। राज्योत्सव में कुल 1500 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए। इसके अलावा जनता के लिए रोचक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें जीतने वाले प्रत्येक व्यक्ति को क्यूआर इनबिल्ड की-रिंग पुरस्कृत किए गए। 5 दिवसीय राज्योत्सव में कुल 4 हजार प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तरी का आनंद उठाया।

 इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मण्डप का अवलोकन किया और बिजली उत्पादन की प्रक्रिया को मॉडल के माध्यम से समझा। ज्ञानवर्धक एवं रोचक जानकारियों से लोग प्रफुल्लित एवं आकर्षित हुए। मण्डप के जनदर्शन में सभी श्रेणी एवं वर्ग के लोगों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 5 दिनों तक चले राज्योत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आगंतुकों को योजनाओं की जानकारी हेतु पत्रक वितरित किए गए।  

इस अवसर पर श्री मुरारी श्रीहरि, श्री नीरज वर्मा, श्री मनोज बजाज, श्री राजू साहू, श्री आशीष चंदेल, श्री रूद्र कश्यप, श्री राजीव साहू, श्री मनोज वर्मा, श्री विवेक मिंज, श्री अश्विनी कुमार, श्री तेजराम कोसरिया, श्री ओमकार चंद्राकर, श्री सुशांत फुलजले, श्री सौरभ भरदिया, श्री आयुष पांडेय, श्री हरिश बंजारे, श्री दाऊरेम आडिल, श्री हुमेंद्र राजपूत, श्री रेखचंद एवं श्री रेखराज चौरे ने मण्डप का सफल संचालन किया।