नई दिल्ली 2025-09-16
केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए नई वर्दी, कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज और बड़ी हुई अनुग्रह राशि की घोषणा की। कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन पहलों को कोयला श्रमिकों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण में सुधार लाने के लिए लाया गया है।
मंत्रालय ने बताया कि कोयला मंत्रालय की वी-केयर पहल के अंतर्गत खदान दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलने वाली अनुग्रह राशि को 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है। मंत्रालय के अनुसार कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के तहत नियमित कर्मचारियों को एक करोड़ रुपये और अनुबंधित कर्मचारियों को चालीस लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलता है। इस पहल में अभी तक दो लाख 15 हजार नियमित और 44 हजार अनुबंधित कर्मचारी पंजीकृत हैं।