13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

’’ मिशन वरूण ’’ का शुभारंभ किया महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने

कोरबा 2025-11-14

महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय व मेयर इन कांउसिल सदस्यों की उपस्थिति में आज निगम द्वारा संचालित होने जा रहे ’’ मिशन वरूण ’’ का शुभारंभ किया, उन्होने ’’ मिशन वरूण ’’ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर मिशन की टीमों को उनके मिशन हेतु रवाना किया। महापौर श्रीमती राजपूत ने आमजन से जल संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि जल ही जीवन है, पानी की एक-एक बूॅंद कीमती है, अतः पानी का सदुपयोग करें उसे व्यर्थ न बहने दें, उन्होने कहाकि निगम केा देय जल कर का भुगतान समय पर करें तथा व्यवस्था की बेहतरी में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।

यहाॅं उल्लेखनीय है कि जल की बचत एवं उपयोगिता के प्रति आमनागरिकों को जागरूक करने तथा जलकर की वसूली हेतु नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अभिनव कदम उठाते हुए ’’ मिशन वरूण ’’ का संचालन किया जा रहा है, निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आज महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में ’’ मिशन वरूण ’’ का विधिवत शुभारंभ किया, उन्होने ’’ मिशन वरूण ’’ वाहन को हरी झण्डी दिखाई तथा मिशन हेतु गठित टीमों को उनके मिशन के लिए रवाना किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती राजपूत ने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि निगम की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बहुत ही अच्छे सुचारू ढंग से संचालित हो रही है तथा विस्तृत क्षेत्रफल में स्थित समस्त वार्ड, बस्तियों व दूरदराज के मोहल्लों, पारों तक पानी की निर्वाध आपूर्ति की जा रही है।

उन्होने कहा कि निश्चित रूप से हमारे जीवन के लिए जल अत्यंत महत्वपूर्ण है, पानी की एक-एक बूंॅद कीमती है, हम सभी का दायित्व है कि हम जल का संरक्षण करें, इसे व्यर्थ न बहने दें, उपयोग के बाद नलों को बंद करके रखें ताकि पानी का अपव्यय न हों, महापौर श्रीमती राजपूत ने आमनागरिकों से भी इस हेतु अपील की तथा आगे कहा कि वे निगम को देय जलकर का भुगतान समय पर अवश्य करें तथा पेयजल  आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें। शुभारंभ कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य फिरतराम साहू, अजय गोंड़ , ममता यादव, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त नीरज कौशिक, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, सहायक अभियंता रमेश सूर्यवंशी आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

घर-घर पहुंचेगी टीमें, जल संरक्षण हेतु करेंगी प्रेरित व प्रोत्साहित - इस मौके पर आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि ’’ मिशन वरूण ’’ टीम के सदस्य घर-घर पहुंचेगे तथा लोगों केा जल का संरक्षण करने, पानी का अपव्यय रोकने व निगम को देय जलकर का समय पर भुगतान करने आदि के लिए जागरूक करने के साथ ही जलकर की वसूली भी करेंगें। उन्होने कहा कि वास्तव में जल का संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, जैसा कि हम जानते हैं कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है, हमारा सौभाग्य है कि हमें अभी तक पर्याप्त जल उपलब्ध हो रहा है, किन्तु यदि हम जल संरक्षण के प्रति जागरूक नही हुए तो भविष्य में हमें भी पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ सकता है, अतः हम सबका सामूहिक दायित्व है कि हम जल संरक्षण के प्रति सजग रहें। आयुक्त श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि ’’ मिशन वरूण ’’ टीम के सदस्य वार्ड व बस्तियों में पहुंचकर मौके पर जायजा लेंगे कि घरों में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था है या नहीं, नल की टोटियाॅं ठीक ढंग से काम कर रही हैं या नहीं, पानी व्यर्थ तो नहीं बह रहा, इन सब चीजों का जायजा लेते हुए टीम के सदस्य व्यवस्थाओं को ठीक कराएंगे, लोगों को जागरूक करेंगे तथा जलकर की अदायगी हेतु लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित करते हुए जलकर की वसूली भी करेंगे।

बेस्ट परफार्मेन्स पर टीमें होंगी पुरस्कृत - आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि ’’ मिशन वरूण ’’ की उन ऐसी टीमों को, जो कि बेस्ट परफार्मेन्स देंगी तथा औसत एवं कुल जलकर की वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करेंगी या लक्ष्य के नजदीक पहुंचेगी, उन्हें निगम द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा, साथ ही अन्य टीमों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे ’’ मिशन वरूण ’’ की सफलता हेतु अपना-अपना सर्वश्रेष्ठ दें, जलकर वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करें तथा मिशन को सफल बनाएं।  

जलकर की वसूली के साथ जनजागरूकता प्रमुख उद्देश्य - ’’ मिशन वरूण ’’ का प्रमुख उद्देश्य जलकर की वसूली करने के साथ-साथ पानी की बर्बादी रोकने व जल की उपयोगिता एवं बचत हेतु लोगों को जागरूक करना है। जलकर वसूली के मामले में अभी निगम लक्ष्य से काफी पीछे है, लोग जलकर की राशि अदा करने के प्रति उदासीन है, यदि जलकर का भुगतान समय पर नहीं किया गया तो धीरे-धीरे इस राशि में प्रतिमाह वृद्धि होती जाएगी एवं फिर इसे पटा पाना काफी मुश्किल होगा, लोगों पर अनावश्यक करभार बना रहेगा।

एक माह तक पर्याप्त शुद्ध पानी के बदले केवल 200 एवं 60 रू. - निगम का ’’ मिशन वरूण ’’ आम लोगों को बताएगा कि आपके घर में एक माह तक प्रतिदिन सुबह-शाम शुद्ध व पर्याप्त पेयजल पहुंचाने के बदले में आपसे केवल 200 रूपये या केवल 60 रूपये मात्र लिया जा रहा है, क्योंकि अब निगम सम्पत्तिकर दाताओं से 200 रूपये व गैर सम्पत्तिकर दाताओं से केवल 60 रूपये प्रतिमाह जलकर की वसूली करेगा।