रायपुर 2025-11-13
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने 13 नवम्बर 2025 को जे आर नायडू शास. उ. मा. विद्यालय,रविग्राम, रायपुर के विद्यार्थियों के भ्रमण का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन उन्नत भारत अभियान (UBA) क्लब द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय समन्वयक (उन्नत भारत अभियान क्लब ) डॉ. सुधाकर पांडे रहे | इस दौरान डॉ एस पी महापात्रा, डॉ. गोवर्धन भट्ट, डॉ धर्मपाल, डॉ. टी. पी. साहू, डॉ दीपिका अग्रवाल, जे आर नायडू शास. उ. मा. विद्यालय रविग्राम रायपुर के शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया |
सबसे पहले डॉ गोवर्धन भट्ट ने सभी विद्यर्थियो से छतीसगढ़ से जुड़ने और इसे पहचानने की बात कही | उन्होंने कहा कि अपने देश प्रदेश की संस्कृति, प्रसिद्ध हस्तियों और भू भाग इत्यादि के बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने और इससे सिखने का प्रयास करें | उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि के बारे में जानने और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने से आप एक अच्छे इंसान बन सकते हैं |
इसके बाद डॉ महापात्रा ने अपने भाषण में विद्याथियों को उनकी पढ़ाई के लिए ईमानदार और अनुशाषित रहने की सलाह दी | उन्होंने कहा कि समय में काम करें , काम के प्रति निष्ठा रखें जिससे आपके जीवन और समाज में आप अपना उन्नत योगदान दे सकें |
डॉ. पांडे ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जीवन में एक सार्थक उद्देश्य खोजने और उसे दृढ़ निश्चय व परिश्रम के साथ प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस कायर्क्रम का भरपूर आनंद ले और इससे ज्यादा से ज्यादा सीखे |
सत्र का समापन डॉ. टी. पी साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। औपचारिक सत्र के पश्चात विद्यार्थियों को संस्थान के विभिन्न सुविधाओं और लेब्स का भ्रमण कराया गया। उन्होंने खेल परिसर, स्मार्ट कक्षाएं, विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाओं तथा अन्य प्रमुख सुविधाओं का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह दिखाया, अनेक प्रश्न पूछे और सक्रिय रूप से सहभागिता की। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव सिद्ध हुआ।