रायपुर 2025-11-13
छत्तीसगढ़ राज्य में वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ‘आप की पूँजी, आपका अधिकार’ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का आयोजन जिलाधिकारी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले के अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी बैंक, बीमा, पेंशन, प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India – SEBI) और अवैतनिक निधि (Investor Education and Protection Fund – IEPF) का योगदान रहेगा।
इस श्रृंखला में दिनांक 14 नवंबर 2025 को नगर निगम भिलाई में स्थित सभागार (कक्ष क्र.-02) में विशेष शिविर आयोजित किए जाएगा। इन शिविरों में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर एवं म्यूचुअल फंड और पेंशन राशि प्राप्त करने हेतु डिजिटल हेल्पडेस्क और सहायता काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। आवश्यकतानुसार लाभार्थी/दावेदार के केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट, दावा प्रपत्र भरने और दस्तावेज सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। दुर्ग जिले के सभी बैंकों से अनुरोध किया गया है कि वे दिनांक 14 नवंबर 2025 को अपने-अपने बैंकों के बैनर एवं संबंधित दावेदारों तथा आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उक्त आयोजित शिविर में हिस्सा लेकर अधिक से अधिक आवेदनों का निपटान कर कार्यक्रम को सफल बनावें। शिविर की प्रगति रिपोर्ट एसएलबीसी द्वारा वित्त मंत्रालय भारत सरकार को भेजी जाएगी।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, छत्तीसगढ़ ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके जमा पूँजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सुविधाजनक तरीके से लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।