रायपुर 2025-08-20
हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), रायपुर ने अपने सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एवं डब्ल्यूपो स्टडीज़, स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से “द वर्ल्ड ट्रेड सिस्टम: टिप्स एंड स्ट्रैटेजीज़ फॉर अंडरस्टैंडिंग द डायनैमिक्स ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड लॉ” विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों ने वैश्विक व्यापार व्यवस्था की बदलती चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श किया।
मुख्य वक्ता के रूप में ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) के अंतरराष्ट्रीय विधि विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नेहा मिश्रा ने संबोधन किया। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की पूर्व छात्रा डॉ. मिश्रा ने अपने व्याख्यान में विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा संचालित वैश्विक व्यापार प्रणाली की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के तीव्र विस्तार के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार नई चुनौतियों और संभावनाओं के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से भारत और अन्य विकासशील देशों पर तकनीकी बदलावों के प्रभाव तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के एकीकरण से उत्पन्न चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
व्याख्यान के समापन पर डॉ. मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून में अपने प्रवेश की प्रेरणादायक यात्रा साझा की और विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया।
इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में एचएनएलयू के साथ-साथ अन्य संस्थानों के छात्रों के लिए भी खुला था और इसमें बांग्लादेश तथा अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अंकित अवस्थी एवं सुश्री उर्वी श्रीवास्तव (सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एवं डब्ल्यूपो स्टडीज़) द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की छात्राएँ कृतिका सेंथिल कुमार और नंदना अरुण ने निभाई।