नई दिल्ली 2025-10-30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में केवड़िया के एकता नगर में एक हज़ार एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं में राजपीपला में बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय और गरुड़ेश्वर में हॉस्पिटैलिटी जिले के पहले चरण के साथ कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने 367 करोड़ रुपये की लागत वाले भारत के शाही साम्राज्यों के संग्रहालय और खेल परिसर सहित 10 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में जनजातीय विकास को प्रोत्साहन हुए इको-टूरिज्म, हरित आवागमन और स्मार्ट बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना है। इससे पहले, श्री मोदी ने पर्यटक सुविधाओं के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 ई-बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानमंत्री राज्य के दो दिन के दौरे पर आज गुजरात पहुँचे। श्री मोदी कल लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे।