13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

बिहार चुनाव और उपचुनावों में 100 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध प्रलोभन ज़ब्त: निर्वाचन आयोग

नई दिल्ली 2025-11-03

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के उपचुनावों में अब तक एक सौ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अवैध प्रलोभन ज़ब्त किए हैं। इनमें लगभग 9 करोड़ रुपये नकद, 42 करोड़ रुपये की शराब, 24 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और 26 करोड़ रुपये के अन्य सामान शामिल हैं।

आयोग ने कहा कि ये ज़ब्ती विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की बहु-प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वित प्रयासों से की गई है। आयोग ने सभी प्रवर्तन अधिकारियों को चुनावों के दौरान नकदी, नशीले पदार्थों, शराब और अन्य प्रलोभनों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि सी-विजिल पर दर्ज शिकायतों का सौ मिनट के भीतर निपटारा सुनिश्चित करने के लिए बिहार में आठ सौ 24 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं। राजनीतिक दल और नागरिक ईसीआईनेट पर सी-विजिल ऐप का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं।