कोरबा 2025-12-06
स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा कब, बुलबुल ने ग्रैंड कैम्प फायर में लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की जोरदार प्रस्तुति दी। कैम्प में पांचों विकासखंड से चार सौ से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हैं। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा तृतीय सोपान एवं निपुण जांच शिविर तथा कब बुलबुल उत्सव 2025 का आयोजन विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2, एचटीपीपी में किया जा रहा है। शुक्रवार, 5 दिसम्बर की संध्या ग्रैंड कैम्प फायर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हसदेव ताप विद्युत गृह के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एफ.एम.) केएनबी राव ने कहा कि इस के तरह के शिविर आपसी सद्भावना उत्पन्न करते हैं।
उन्होंने कहा कि नैतिकता और देश का उपयोगी नागरिक बनाने में स्काउट आंदोलन अहम भूमिका निभा रहा है। श्री राव ने कहा कि एचटीपीपी प्रबंधन भी डिजास्टर मैनेजमेंट और साइबर सुरक्षा जैसे स्काउट के पाठ्यक्रम का लाभ उठाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा की गतिविधियों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता एचटीपीपी एवं विद्युत नगर शिक्षण समिति के सचिव अजय सिंह कोर्राम ने भी अपना संबोधन दिया।
एचटीपीपी के जनसंपर्क अधिकारी बसंत शाहजीत ने प्रतिभागी बच्चों को कविता के माध्यम से प्रोत्साहित करते हुए नदियों को बचाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप एचटीपीपी के प्रशासनिक अधिकारी अनूप कुमार पात्रे, जिला मुख्यालय आयुक्त विवेक लांडे, जिला सचिव भरत सिंह वर्मा सहित लीडर ऑफ कोर्स द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, नमिता श्यामकुंवर कड़वे, श्रीकांत सिंह भी मंचासीन रहे। डीगम्बर सिंह कौशिक ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का संचालन पुष्पा शांडिल्य ने किया। इसके पूर्व बुलबुल ग्रिटिंग एवं कब की विशाल गर्जना के माध्यम से अतिथियों की अगवानी की गई।
स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा कब, बुलबुल ने ग्रैंड कैम्प फायर में लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों जोरदार प्रस्तुति दी। कब, बुलबुल द्वारा बेहद रोचक तरीके पेश किए गए फैंसी ड्रेस ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। स्काउट रितेश यादव एवं गाइड प्राची ने कैंप इम्प्रैशन प्रस्तुत किया।