13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड बाढ़ के लिए 1200 करोड़ रुपये की मदद का एलान

नई दिल्ली 2025-09-11

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। देहरादून में श्री मोदी ने राज्‍य के प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति, बादल फटने, बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा की।
 
प्रधानमंत्री ने लोगों की मदद के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार, स्कूलों का पुनर्निर्माण, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से राहत प्रदान करना और पशुओं के लिए मिनी किट वितरित करना जैसे उपाय शामिल होंगे। श्री मोदी ने बाढ़ और संबंधित आपदाओं में मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से सहायता मिलेगी।