13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

प्रधानमंत्री मोदी भारत और अमरीका के बीच साझेदारी को अत्यधिक महत्व देते हैं : विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर

नई दिल्ली 2025-09-06

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भारत और अमरीका के बीच साझेदारी को अत्यधिक महत्व देते हैं। उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्‍प के बयान पर आज प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया के बारे में मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। डॉ. जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्‍प के साथ हमेशा से बहुत अच्छे और व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका लगातार एक-दूसरे से जुडे हुए हैं।

डॉ. जयशंकर की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री ट्रम्‍प की भारत-अमरीका संबंधों पर प्रतिक्रिया देने के तुरंत बाद आई है।