13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

निर्वाचन आयोग ने दक्षिण बंगाल के अधिकारियों के साथ बैठक की

नई दिल्ली 2025-10-08

निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उपायुक्‍त ज्ञानेश भारती के नेतृत्व में एक दल ने आज दक्षिण बंगाल के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। इसमें पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल भी उपस्थित थे। बैठक में संबंधित जिलों के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।

आयोग का दल आज उत्तर 24 परगना जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर सकता है। उसके निर्वाचन अधिकारियों और बूथ स्तरीय अधिकारियों से मिलने की भी आशा है। यह दल कल पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट जाएगा और पूर्व मेदिनीपुर, झारग्राम तथा बांकुरा जिलों के बूथ स्तरीय अधिकारियों से मिलेगा।