13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी के डीजीपी और गाजीपुर के डीएम को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली 2025-09-18

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी ने इस महीने की 9 तारीख को पुलिस लाठीचार्ज में एक ग्रामीण की मौत और अन्य के घायल होने की घटना पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और गाजीपुर के जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी किया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बिजली के खंभे लगाने के विरोध में पुलिस लाठीचार्ज में एक ग्रामीण की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। आयोग ने इस मामले पर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।