13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

कलेक्टर ने पाली में विभिन्न शासकीय संस्थानों एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का किया निरीक्षण

कोरबा 2025-09-24

कलेक्टर श्री अजीत वसंत  ने आज  पाली विकासखंड में विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शासकीय संस्थाओं का  निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम पाली श्रीमती सीमा पात्रे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे । 

कलेक्टर ने पाली में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ उठा रहे हितग्राही श्री आनंद जायसवाल के घर पहुँचकर योजना से मिल रहे लाभ एवं क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने हितग्राही से पैनल की लागत, उत्पादन क्षमता, सब्सिडी  के सम्बंध में चर्चा की। उन्होंने  विद्युत विभाग के अधिकारी को   सभी लोगों तक योजना की पहुंच बढ़ाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं योजना का प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

ततपश्चात कलेक्टर श्री वसंत ने ग्राम लाफा में निर्माणाधीन एकलव्य हॉस्टल का निरीक्षण कर  समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया एवं गुणव६त्ता पर विशेष ध्यान देने के बात कही।
निरीक्षण की कड़ी में कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाफा  में कर्मचारियों की उपस्थिति,  दवाई की उपलब्धता, मरीजों के उपचार की व्यवस्था का अवलोकन किया  उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को केंद्र में समय पर उपस्थित रहकर आमजनो को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने के लिए कहा। उन्होंने केंद्र में गर्भवती महिलाओं की विशेष देखरेख की व्यवस्था व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। अंत मे कलेक्टर ने चैतुरगढ़ में माता महिषासुर मर्दिनी  के दर्शन कर नवरात्रि पर्व के आयोजन का निरीक्षण किया। उन्होंने  मंदिर परिसर का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया एवं परिसर में स्थित भंडार कक्ष का मरम्मत कराने एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।