रायपुर 2025-12-20
धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपने सरवंश का बलिदान देने वाले दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का जीवन त्याग, साहस और अदम्य आस्था की अनुपम मिसाल है। उन्होंने अपने पिता श्री गुरु तेग बहादुर साहब, माता माता गुजरी जी तथा अपने चारों पुत्रों—साहिबज़ादा अजीत सिंह जी, साहिबज़ादा जुझार सिंह जी, साहिबज़ादा जोरावर सिंह जी एवं साहिबज़ादा फतेह सिंह जी—को धर्म की वेदी पर न्योछावर कर दिया।
चार साहिबज़ादों की शहादत आज भी मानवता को सत्य के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देती है।
इसी पावन स्मृति और श्रद्धा भाव के साथ चार साहिबज़ादों के शहीदी सप्ताह के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख समाज एवं संत महेंद्र सिंह सिब्बल फाउंडेशन द्वारा
दिनांक 21 दिसंबर 2025, दोपहर 3:00 बजे से अनवरत गरम दूध का लंगर आयोजित किया जा रहा है।
यह सेवा कार्य मेडलाइफ हॉस्पिटल बिल्डिंग, मेन रोड, तेलीबांधा फ्लाईओवर के पास छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश कार्यालय के सामने संपन्न होगा।
छत्तीसगढ़ सिख समाज सभी श्रद्धालुओं, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों से विनम्र अपील करता है कि वे इस पवित्र लंगर सेवा में उपस्थित होकर गरम दूध के वितरण में सहभागी बनकर पुण्य के भागी बनें। आपके द्वारा गरम दूध का वितरण न केवल सेवा भाव को सशक्त करेगी, बल्कि चार साहिबज़ादों की अमर शहादत का संदेश जन-जन तक पहुँचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सेवा और समर्पण के इस पावन अवसर पर एकत्र होकर शहीदों को नमन करें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें।
गरम दूध के लंगर में प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा - संरक्षक देवेंद्र सिंह सिब्बल के साथ नरेंद्र सिंह हरगोत्रा, स्वर्ण सिंह चावला, कुलवंत सिंह खालसा, मनजीत सिंह भाटिया, स्वर्णपाल सिंह चावला, जागीर सिंह बावा, देवेंद्र सिंह चावला, रणजीत सिंह खनूजा, अमृत सिंह सूर, जसप्रीत सिंह चावला, इंदर पाल सिंह गांधी, गुरमीत सिंह छाबड़ा एवं मानवेंद्र सिंह डडियाला, हरकिशन सिंह राजपूत, परगट सिंह सैनी, जसपाल सिंह गिल, गुरमेल सिंह सैनी, चरणजीत सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह चावला, बंटी चावला महासमुंद उपस्थित होकर सेवा करेंगे |