13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

बीएसएनएल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 11,134 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया

नई दिल्ली 2025-10-30

भारत संचार निगम लिमिटेड- बीएसएनएल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 11 हजार 134 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली में बीएसएनएल की दूसरी रणनीतिक समीक्षा और आयोजना बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बीएसएनएल ने वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने लक्षित राजस्व दर का 93 प्रतिशत हासिल किया।

उन्होंने कहा कि सेवा गुणवत्ता को मानक के अनुरूप बताते हुए अपटाईम और मीन रीपेयर टाईम जैसे मानदंडों की नियमित निगरानी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि परिचालन की समीक्षा वर्ष या महीनों के आधार पर नहीं बल्कि दिन और घंटों के आधार पर होनी चाहिये।