13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

ऐतमानगर समूह जल प्रदाय योजना का सचिव कैसर अब्दुल हक ने किया निरीक्षण

कोरबा 2025-09-11

जल जीवन मिशन अंतर्गत ऐतमानगर समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोरबा जिले की ऐतमानगर समूह जल प्रदाय योजना के तहत निर्माणाधीन 28.5 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र का 10 सितंबर बुधवार को  सचिव श्री मोहम्मद क़ैसर अब्दुल हक द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान  श्री संजय सिंह मुख्य अभियंता ,श्री परीक्षित चौधरी अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालन अभियंता अपने अभियंता सहित उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ के साथ जल शोधन संयंत्र के चल रहे विभिन्न अवयवों का निरीक्षण किया एवं  परियोजना की प्रगति की समीक्षा की निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता  और प्रगति  में तेजी लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।