13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एआई के उपयोग में संतुलित दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया

नई दिल्ली 2025-10-07

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने कहा है कि जिम्‍मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कार्यान्‍वयन के लिए विश्‍वास और सुरक्षा जरूरी है। नई दिल्‍ली में आज ट्रस्‍ट एंड सेफ्टी फेस्टिवल इंडिया को संबोधित करते हुए डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से अर्थव्‍यवस्‍थाएं बदलेंगी,  आदतों में परिवर्तन आयेगा, नये स्‍वास्‍थ्‍य समाधान निकलेंगे और शिक्षा तक अधिक पहुंच हो सकेगी।

उन्‍होंने कहा कि जीवन शैली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के शामिल होने से दुनिया के हर कोने में प्रत्‍येक नागरिक पर इसका असर होगा। डॉक्‍टर जयशंकर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रबंधन के लिए संतुलित दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस तकनीक को अपनाने वालों के लिए प्रभावी सुरक्षा उपाय उपलब्‍ध हों।