रायपुर 2025-09-09
भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के एचआरडी केंद्र में महिला संविदा कर्मचारियों के लिए ‘मिशन लक्ष्मी’ स्वास्थ्य शिविर और ‘नई चेतना’ महिला अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य सजगता, कानूनी अधिकारों की जानकारी और सुरक्षित कार्यस्थल का संदेश देना रहा। कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, सीएसआर, औद्योगिक संबंध और मानव संसाधन विभागों के सहयोग से हुआ।
मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार ने महिलाओं को निवारक स्वास्थ्य देखभाल अपनाने और बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर शामिल रहे।
शिविर में 95 महिला कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें रक्त जांच, पैप स्मीयर टेस्ट, हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की जांच शामिल थी। 25 प्रतिभागियों को क्विज प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया। विशेषज्ञ सत्रों में डॉ. शुभस्मिता ने बाल स्वास्थ्य व टीकाकरण, डॉ. निशा ठाकुर ने प्रजनन स्वास्थ्य, कैंसर जागरूकता और मासिक धर्म स्वच्छता, जबकि सुश्री पारोमिता दासगुप्ता ने संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली पर व्याख्यान दिया।
‘नई चेतना’ पहल के तहत महिला कर्मचारियों को वेतन भुगतान, वैधानिक प्रावधान, कार्यस्थल सुरक्षा और गरिमापूर्ण वातावरण से जुड़े अधिकारों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन लता मिश्रा ने किया। स्वागत भाषण जेएन ठाकुर और शशि सिंह ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अपर्णा चंद्रा ने प्रस्तुत किया। आयोजन को डॉ. रविन्द्रनाथ एम., डॉ. विनीता द्विवेदी और वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन मिला। चिकित्सकों, कर्मचारियों और तकनीकी सहयोगियों ने शिविर की सफलता में विशेष भूमिका निभाई।