रायपुर 2025-10-08
छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण एवं राज्य परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में लाईवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में रजत जयंती के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
प्राचार्य सह नोडल अधिकारी, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज श्री गिरीश गुप्ता द्वारा बताया गया है कि कौशल विकास विभाग द्वारा रजत जंयती के अवसर पर युवाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु उपलब्ध ऋण सुविधा से अवगत काराया गया। युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित करने विभिन्न सेक्टर के विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान एवं संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी एवं बेहतर क्रियान्वयन की जानकारी दी गई।
इस दौरान 06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2025 के मध्य हॉली क्रॉस महिला कॉलेज अम्बिकापुर द्वारा चित्रकला, सरस्वती महाविद्यालय अम्बिकापुर द्वारा भाषण, संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर के माध्यम से नुक्कड़ नाटक, व्हीटीपी-वाईव्हीएम प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा चित्रकला, भाषण एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन छत्तीसगढ़ के विकास पर आधारित किया गया।
उन्होंने बताया कि आगामी 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 के मध्य व्हीटीपी जन शिक्षण संस्थान के द्वारा मेहंदी, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर के द्वारा निबंध एवं संगीत महाविद्यालय अम्बिकापुर द्वारा नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।