कोरबा 2025-11-06
जिला मुख्यालय कोरबा स्थित शासकीय आयुष पाली क्लीनिक में आज इनडोर पेशेंट विभाग (IPD) एवं ऑपरेशन थियेटर (OT) का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज झा एवं पार्षद श्री हितानंद अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर OT में डॉ. पवन कुमार मिश्रा द्वारा सात रोगियों की सफल शल्यक्रिया की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुष अधिकारी डॉ. उदय शर्मा ने की तथा अंत में उन्होंने अतिथियों एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिले के सभी चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। आयुष पाली क्लीनिक में OT एवं IPD के संचालन हेतु कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिला खनिज न्यास निधि (DMF) मद से आवश्यक मानव संसाधन, यंत्र-उपकरण एवं फर्नीचर की व्यवस्था की गई है।