नई दिल्ली 2025-09-17
निर्वाचन आयोग ने ईवीएम मतपत्रों की स्पष्टता और पठनीयता बढ़ाने के लिए मतपत्रों के डिज़ाइन और प्रिटिंग के मौजूदा दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। दिशानिर्देशों के अनुसार ईवीएम मतपत्र पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें प्रिंट की जाएँगी और बेहतर दृश्यता के लिए उम्मीदवार का चेहरा तस्वीर के तीन-चौथाई हिस्से पर होगा। सभी उम्मीदवारों और नोटा के नाम एक ही फ़ॉन्ट में प्रिंट किए जाएँगे ताकि सभी नाम आसानी से पढ़े जा सके।
आयोग ने बताया कि आगामी चुनावों में उन्नत ईवीएम मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा और इसकी शुरुआत बिहार से होगी। निर्वाचन आयोग ने इस बारे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखा है। आयोग ने निर्देश दिया है कि एक मतपत्र की एक शीट पर अधिकतम पंद्रह उम्मीदवारों के नाम व्यवस्थित किए जाएँगे और पैनल पर अंतिम उम्मीदवार के नाम के बाद नोटा का विकल्प होगा।