2025-03-16
भारत की वैदेही चौधरी और रश्मिका भामिदीपति ने डब्ल्यू-35 नॉन्थाबरी टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब जीत लिया है।
फाइनल में भारतीय जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त थाइलैंड की पुनिन कोवापिटुकतेद और जापान की यूकी नाइतो को हराया। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोडी का मैच पर दबदबा रहा और विरोधी पर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।