13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

Mumbai Indians win the Women Premier League Cricket Championship

2025-03-16

महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में कल रात मुंबई में मुंबई इंडियंस ने डेल्‍ही कैपिटल्‍स को आठ रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया है।

डेल्‍ही कैपिटल्‍स की फाइनल में यह लगातार तीसरी हार है। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली। जवाब डेल्‍ही कैप‍िटल्‍स नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी।

हरमीनप्रीत कौर को प्‍लेयर ऑफ द् मैच का पुस्‍कार दिया गया। नेट सिवर ब्रंट को टूर्नामेंट का सबसे महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी चुना गया। उन्‍होंने इस टूर्नामेंट में 523 रन बनाए और उन्‍‍हें ऑरेंज कैप दिया गया। अमेला कैप ने 18 विकेट लिए और उन्‍हें परपल कैप से नवाजा गया। अमनजोत कौर को उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्‍कार मिला।