13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

Bharat wins 15 more medals in Special Olympic Winter Games

2025-03-15

इटली के तूरिन में चल रहे स्पेशल ओलंपिक शीतकालीन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 15 और पदक जीत लिये हैं।

भारत की कुल पदक संख्या अब 24 हो गई है।

अल्पाइन स्कीइंग में दीपक ठाकुर और गिरिधर ने इंटरमीडिएट सुपर जी एम 04 और एम 05 श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते।

स्नोशूइंग में वासु तिवारी ने 50 मीटर रेस एम 03 स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

200 मीटर दौड़ में अनिल कुमार ने एमपी 12 डिवीजन में स्वर्ण पदक जीता।