2025-03-16
भारतीय कुश्ती संघ ने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपक पुनिया और अंतिम पंघल सहित तीस पहलवानों का चयन किया है।
यह चैंपियनशिप 25 से तीस मार्च तक जॉर्डन के अम्मान में होगी। कुश्ती संघ के ट्रायल में पुरूषों की फ्री-स्टाइल और ग्रीको रोमन तथा महिला वर्ग के लिए दस-दस पहलवानों का चयन किया गया है।
कुश्ती संघ ने कहा है कि देश के शीर्ष पहलवानों को ट्रायल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था ताकि चयन प्रक्रिया प्रतिस्पर्धी और पारदर्शी सुनिश्चित हो सके।