13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

मानव ठक्कर विश्‍व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर स्‍पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने

2025-03-30

टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर विश्‍व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर स्‍पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

चेन्नई में कल ठक्कर ने ओलिम्पिक और विश्व पदक विजेता दक्षिण कोरिया के लिम जोंगहून को 3-2 से पराजित किया।

इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में ठक्‍कर ने जर्मनी के आंद्रे बर्टेल्समेयर को 3-2 से हराया था।