13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप: फ्री स्‍टाइल स्पर्धा में दीपक पूनिया और उदित ने रजत पदक जीता

2025-03-31

जॉर्डन की राजधानी अम्‍मान में, एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप की फ्री स्‍टाइल स्पर्धा में, कल ओलंपिक पदक विजेता दीपक पूनिया और उदित ने रजत पदक जीता।

दीपक पूनिया को 92 किलोग्राम भारवर्ग में जबकि उदित को 61 किलोग्राम वर्ग में रजत मिला।

दिनेश ने 125 किलोग्राम वर्ग में तुर्कमेनिस्तान के जियामुहम्मत सपारोव को हराकर कांस्‍य जीता। भारत ने इस चैंपियनशिप में दस पदक हासिल किये हैं। इनमें एक स्‍वर्ण, तीन रजत और छह कांस्‍य शामिल हैं।