2025-03-30
भारत के निहाल सरीन ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में ताशकंद ओपन अग्ज़ामोव स्मारक शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
20 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर ने 10 में से 8 अंक के साथ खिताब हासिल किया।
इस जीत से निहाल ने 7.1 एलो रेटिंग अंक प्राप्त कर लिए हैं। इसके साथ ही उनकी लाइव रेटिंग 2 हजार 694 हो गई।