13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

Khelo India Para Games Payal Nag the only quadruple para archer in the world to win a silver medal news

2025-03-27

पायल नाग दुनिया की एकमात्र चौगुनी पैरा तीरंदाज हैं, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में संपन्न हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स में रजत पदक जीता है।

पायल ने मुश्किलों को पार करते हुए पदक जीतने की अपनी यात्रा के बारे में बताया। पायल एक राष्ट्रीय चैंपियन हैं और उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में पैरा तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते थे।