2025-03-27
भारतीय पहलवानों ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-2025 के दूसरे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। नितेश ने कल जॉर्डन के अम्मान में देश के लिए दूसरा कांस्य पदक जीता।
नितेश ने ग्रीको-रोमन वर्ग में उल्लेखनीय कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 87 किलोग्राम भार वर्ग में सुनील कुमार द्वारा जीते गए कांस्य पदक में एक और कांस्य पदक जोड़ दिया। कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में नितेश ने तुर्कमेनिस्तान के अमनबर्डी अगामामेदोव को 9-0 से करारी शिकस्त दी।
अब सबका ध्यान आज से शुरू होने वाली महिला कुश्ती पर है, जिसमें पांच भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा होगी। इनमें भारत की ओर से विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम पंघाल, नेहा, मुस्कान, मोनिका, मानसी लाथर, ज्योति बेरवाल और रीतिका भाग लेंगी।