नई दिल्ली 2025-05-26
भारतीय मुक्केबाज पवन बार्टवाल ने कल बैंकॉक में कंबोडिया के साओ रांगसे को 5-0 से मात दी
इसी के साथ वे चौथे थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता बार्टवाल ने मुकाबले में शानदार कौशल और रणनीति दिखाई। टूर्नामेंट में बार्टवाल की यह लगातार दूसरी जीत है।
भारत ने थाईलैंड ओपन में 19 सदस्यीय दल भेजा है। इस प्रतियोगिता में चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड जैसे देशों के शीर्ष मुक्केबाज शामिल हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन विश्व मुक्केबाजी के सहयोग से एशियाई निकाय कर रहा है।