13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट में भारत के किदाम्बी श्रीकांत उपविजेता रहे

नई दिल्ली 2025-05-26

क्वालालाम्पुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के किदाम्बी श्रीकांत उपविजेता रहे।

पुरुष सिंगल्स फाइनल में श्रीकांत, चीन के षी फेंग ली से 21-11, 21-9 से हार गए।
2021 के विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता श्रीकांत जापान के युशी तनाका को लगातार सेटों में 21-18, 24-22 से हराकर फाइनल में पहुंचे थे।