13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

मलेशिया मे अंतरराष्ट्रीय मंच पर संगीत प्रतियोगिता मे कोरबा के संदीप शर्मा ने जीता रजत पदक

कोरबा 2025-05-27

हिंदुस्तान आर्ट एवं म्यूजिक सोसाइटी के द्वारा  भारत संस्कृति यात्रा का  आयोजन मलेशिया के कुआलालंपुर  में आयोजित किया गया जिसमें कोरबा जिले से संदीप शर्मा ने भजन केटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कोरबा तथा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया ।

यह संस्था  गवर्मेट ऑफ इंडिया के मिनिस्ट्री ऑफ कटर कैल्चर कल्चर ,भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद एवम हाई कमीशन ऑफ इंडिया कुआलालंपुर मलेशिया से मान्यता प्राप्त संस्था है जिसका 550 वां कार्यक्रम था। इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता मे कई देशों के प्रतिभागियों ने शिरकत की।
संस्था आर्ट और कल्चर को आगे बढ़ाने के लिए यह आयोजन करता है।

मलेशिया कुआलालंपुर के  शतानंद ऑडोटोरियम में  आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डिप्टी हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया टू मलेशिया श्रीमती  शुभासिनी नारायण , विशिष्ट अतिथि के रूप में डी रमणी इब्राहम, और फाउंडर शिरडी साई बाबा सोसाइटी ऑफ मलेशिया  एस पी केनन विशेष रुप से उपस्थित थे।

भारत संस्कृति  यात्रा 2025 के द्वारा मलेशिया मे इंटरनेशनल ग्लोबल में आयोजित संगीत  प्रतियोगिता मे भजन प्रतियोगिता, भरतनाटयम. सेमी क्लासिकल सॉन्ग प्रतियोगिता,  डांस प्रतियोगिता, कत्थक प्रतियोगिता, मॉर्डन डांस प्रतियोगिता, फोक डांस प्रतियोगिता, रबिन्द्र नृत्य प्रतियोगिता, सेमी क्लासिकल डांस, नॉन क्लासिकल डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

इस अंतरराष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता के   भजन  केटेगरी मे संदीप शर्मा को द्वितीय पुरुस्कार मिला  जिसे मुख्य अतिथि  डिप्टी हाई कमिश्नर  ऑफ इंडिया टू मलेशिया श्रीमती  शुभासिनी नारायण , विशिष्ट अतिथि डी रमणी इब्राहम, और फाउंडर शिरडी साई बाबा सोसाइटी ऑफ मलेशिया  एस पी केनन अंतरराष्ट्रीय मंच पर संदीप शर्मा को द्वितीय पुरुस्कार  देकर सम्मानित किया।

संदीप शर्मा ने प्रतियोगिता मे बेहतरीन भजन की प्रस्तुति देकर का जजों का दिल जीत लिया।

वर्तमान में संदीप शर्मा कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा, में एम.एस.डब्ल्यू मैं अध्यनरत है और उनके गुरु डॉ. कुणाल दासगुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं।