रायपुर 2026-01-03
राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन और निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने के लिए पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर को राजभाषा संसदीय समिति के निरीक्षण के उपरांत संतोषजनक कार्य करने का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि पत्र सूचना कार्यालय द्वारा भारत सरकार की राजभाषा नीति के सफल क्रियान्वयन, हिंदी के व्यापक प्रयोग तथा सरकारी संचार को जनसामान्य के लिए अधिक सहज एवं प्रभावी बनाने के सतत प्रयासों का परिणाम है।
राजभाषा संसदीय समिति द्वारा किए गए इस निरीक्षण के दौरान पत्र सूचना कार्यालय में राजभाषा हिंदी के प्रयोग की समग्र समीक्षा की गई। समिति ने कार्यालयीन पत्राचार, प्रशासनिक एवं तकनीकी कार्यों, प्रेस विज्ञप्तियों, प्रकाशनों, डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंदी के प्रयोग, द्विभाषी व्यवस्था के अनुपालन तथा राजभाषा अधिनियम एवं नियमों के पालन की विस्तार से जांच की। निरीक्षण के उपरांत समिति ने यह पाया कि पत्र सूचना कार्यालय द्वारा राजभाषा से संबंधित सभी निर्देशों का गंभीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ पालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर रायपुर में आयोजित संसदीय राजभाषा दूसरी उपसमिति की समीक्षा बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार श्री आर. के. जेना तथा उप निदेशक श्री तरुण कुमार उपस्थित रहे। पत्र सूचना कार्यालय, रायपुर की ओर से अपर महानिदेशक डॉ. संजय रॉय तथा उपनिदेशक श्री रमेश जायभाये ने बैठक में सहभागिता की। पत्र सूचना कार्यालय मुख्यालय, नई दिल्ली की ओर से राजभाषा का कार्यभार संभाल रहीं उपनिदेशक श्रीमती रेखा रानी सूर्य बैठक में उपस्थित रहीं।
अपर महानिदेशक डॉ. संजय रॉय ने बताया कि राजभाषा हिंदी केवल एक औपचारिक दायित्व नहीं, बल्कि जनसंचार का सशक्त माध्यम है। पत्र सूचना कार्यालय का प्रयास है कि केंद्र सरकार की योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित सूचनाएं सरल, सहज और प्रभावी हिंदी में अधिकतम लोगों तक पहुंचें।
उपनिदेशक श्री रमेश जायभाये ने राजभाषा के प्रभावी उपयोग के लिए कार्यालय द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों एवं नवाचारों की जानकारी दी।
संयुक्त सचिव श्री आर. के. जेना ने पत्र सूचना कार्यालय द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजभाषा के सफल कार्यान्वयन में पीआईबी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह कार्यालय सरकारी संचार को जनोन्मुखी बनाने में प्रभावी योगदान दे रहा है।
इस निरीक्षण से पूर्व राजभाषा संसदीय समिति को सौंपे जाने वाले अभिलेखों एवं रिपोर्ट तैयार करने में पत्र सूचना कार्यालय मुख्यालय, नई दिल्ली से श्री प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक, एवं श्री राजीव कुमार कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। वहीं पत्र सूचना कार्यालय, रायपुर के कार्यालय से आशुलिपिक श्री परमानंद साहू ने भी राजभाषा से संबंधित दस्तावेजों एवं रिपोर्ट तैयार करने में सहयोग प्रदान किया।
निरीक्षण एवं बैठक के उपरांत राजभाषा संसदीय समिति द्वारा संतोषजनक कार्य का प्रमाणपत्र प्रदान किए जाने पर पत्र सूचना कार्यालय मुख्यालय, नई दिल्ली की ओर से राजभाषा का कार्यभार संभाल रहीं उपनिदेशक श्रीमती रेखा रानी सूर्य ने प्रसन्नता व्यक्त की और इसे संगठन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया।
राजभाषा संसदीय समिति से प्राप्त यह प्रमाणपत्र पत्र सूचना कार्यालय के लिए गौरव का विषय है और यह उपलब्धि भविष्य में भी राजभाषा हिंदी के अधिक व्यापक, सशक्त और प्रभावी प्रयोग के लिए प्रेरणा प्रदान करती रहेगी।