रायपुर 2026-01-01
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज प्रांगण में नववर्ष के पहले दिन शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रबंध निदेशक गण श्री एसके कटियार, श्री राजेश कुमार शुक्ला, श्री भीमसिंह कंवर एवं निदेशक श्री आरए पाठक ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पॉवर कंपनी के 25 वर्षों के सफर को रेखांकित करते हुए नए लक्ष्यों के निर्धारण और उन्हें प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करने कहा। उन्होंने नए साल पर समय की पाबंदी के साथ लक्ष्य पूरा करने का संकल्प लेने की बात कही।
प्रबंध निदेशक (उत्पादन कंपनी) श्री एसके कटियार ने कहा कि पॉवर कंपनी की उपलब्धियों ने तीनों कंपनी को नए आयाम की ओर पहुंचाया है। यह सब आप सभी के अथक परिश्रम, मेहनत और लक्ष्य पाने के जुनून का नतीजा है। 2026 में हमारे लक्ष्य और बड़े हैं। इसके लिए हम सभी मिलकर संकल्प लें कि कंपनी के नए लक्ष्यों का प्राप्त कर पॉवर कंपनी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे।
प्रबंध निदेशक (पारेषण कंपनी) श्री राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि यह वर्ष छत्तीसगढ़ और विद्युत मंडल के लिए विशेष है, क्योंकि राज्य स्थापना और विद्युत मंडल के गठन को 25 वर्ष हो चुके हैं। इन वर्षों में हमने प्रगति के नए सोपान गढ़े हैं। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए उत्पादन कंपनी, पारेषण कंपनी और वितरण कंपनी कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से कोरबा में 1320 मेगावाट क्षमता के संयंत्र के निर्माण कार्य का शुभारंभ एवं 400 केवी उपकेंद्र धरदेही (बिलासपुर) का लोकार्पण के साथ आरडीएसएस योजना का कार्यों का भूमिपूजन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तथा ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह तथा वितरण-उत्पादन कपंनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव के मार्गदर्शन में वर्ष 2025 उपलब्धियों भरा रहा। हमारे अधिकारी-कर्मचारियों की मेहनत से हमने सभी क्षेत्रों में नई-नई उपलब्धियां हासिल की हैं।
वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (वितरण कंपनी) श्री भीमसिंह कंवर ने कहा कि हमने लगातार नवाचारों को अपनाया है। फाइलों का मूवमेंट ऑनलाइन निष्पादित करने ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई है। निविदाओं के लिए जैम के जरिये क्रय-विक्रय प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। आज से हम बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। इसका उद्देश्य अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यक्षमता में विस्तार करना है। इस अवसर पर पॉवर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्रा ने किया।