13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

भारत के राहुल एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्लब द्वारा चुने जाने वाले पहले भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी बने

नई दिल्ली 2025-05-24

फुटबॉल में भारत के राहुल के. पी. को आगामी द सॉकर टूर्नामेंट–टीएसटी में वेस्ट हैम यूनाइटेड के लिए खेलने के लिए चुना गया है। यह एक अमरीकी फुटबॉल प्रतियोगिता है।

राहुल इस टूर्नामेंट के लिए एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्लब द्वारा चुने जाने वाले पहले भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं।

यह प्रतियोगिता 4 से 9 जून तक उत्तरी कैरोलिना के कैरी में होगी। इसमें 48 टीमें हिस्‍सा लेगी । वर्तमान में राहुल इंडियन सुपर लीग में ओडिशा एफसी टीम से जुडे हुए हैं।