13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

फिडे महिला शतरंज विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच कोनेरू हम्पी ने रचा इतिहास

 नई दिल्ली 2025-07-22

कोनेरू हम्पी ने फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुँच कर इतिहास रचा है। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुँचने वाली वे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।  हम्पी ने जॉर्जिया में क्वार्टरफाइनल में चीन की सोंग युचिन को हराया।

   आज क्वार्टर फाइनल में दिव्या देशमुख और हरिका द्रोणावल्ली का मुकाबला होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे से खेला जाएगा। इस मैच की विजेता खिलाड़ी कोनेरू हम्पी, चीन की लेई टिंगजिये और तेन जोंगयी के साथ सेमी-फाइनल में होंगी।

    वैशाली रमेशबाबू को चीन की तान झोंगयी से हार का सामना करना पड़ा। शीर्ष वरीयता प्राप्त लेई टिंगजिये ने जॉर्जिया की नाना ज़ैग्निज़े को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।