13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

विश्‍व कप निशानेबाजी टूर्नामेंट में एशियाई खेलों के पदक विजेता ने भारत के लिए पहला पदक हासिल किया

नई दिल्ली 2025-04-06

अर्जेंटीना के ब्‍यूनस ऑयर्स में विश्‍व कप निशानेबाजी टूर्नामेंट में एशियाई खेलों के पदक विजेता चैन सिंह ने कल भारत के लिए पहला पदक हासिल किया।

पुरुषों की पचास मीटर राइफल-थ्री पॉजिशन स्‍पर्धा में उन्‍होंने 443.7 अंक लेकर कांस्‍य पदक अपने नाम किया।

हंगरी के इस्‍तावन पेनी ने 461 अंकों के साथ स्‍वर्ण और चीन के तियांग जियामिंग ने 458.8 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। इससे पहले दो बार के ओलिम्पियन ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह तोमर, नीरज कुमार और रियो ओलिम्पिक में शामिल होने वाले चैन सिंह ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया।