2025-03-06
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल-एस. टी. एफ. और पंजाब पुलिस ने आज एक संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल के एक सक्रिय आतंकवादी लजार मसीह को गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश पुलिस-एसटीएफ के मुताबिक यह अभियान कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया।
सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादी के कब्जे से तीन हथगोले, दो डेटोनेटर, 13 कारतूस और एक विदेशी पिस्तौल सहित अवैध हथियार तथा विस्फोटक बरामद किए हैं। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी मसीह ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी लेकिन कडी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह अपनी योजना में विफल रहा।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई से जुडे तत्वों के संपर्क में है।