13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

सर्वोच्‍च न्‍यायालय मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शनों की जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर आज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली 2025-04-21

सर्वोच्‍च न्‍यायालय, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 के विरूद्ध हिंसक प्रदर्शनों की जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर आज सुनवाई करेगा।

याचिका में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन की मांग की गई है। सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन.के. सिंह की पीठ मामले की सुनवाई करेगी।

याचिका में पश्चिम बंगाल सरकार को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने की मांग की गई है।