नई दिल्ली 2025-04-06
रामनवमी का पर्व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देशभर में पूरे हर्ष और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर दिल्ली के प्रमुख मंदिरों- झंडेवालान, छतरपुर, कालकाजी, लोधी रोड राममंदिर, बसंत कुंज राममंदिर, करोल बाग हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर और चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया है।
आज चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन महानवमी है। इस दौरान श्रद्धालु शहर के शक्ति-पीठों पर सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए लंबी कतारों मे खड़े हुए नजर आये। रामनवमी के अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का भी आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।