नई दिल्ली 2025-05-14
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि बूथ स्तर के अधिकारियों-बीएलओ को जल्दी ही मानक पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि वे सुचारू रूप से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर सकें।
श्री कुमार ने आज नई दिल्ली में हरियाण, दिल्ली और बिहार के बूथ स्तर के अधिकारियों, निरीक्षकों और मतदाता पंजीकरण अधिकारियों के लिए दो दिन के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ करने के बाद यह बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने-अपने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बूथ स्तर के अन्य अधिकारियों को भी प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन सौ 71 जमीनी स्तर के चुनावकर्मी भाग ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता पंजीकरण के क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रियाओं को लागू करने की समझ विकसित करना है।