13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रथम दृष्टया 142 करोड़ रुपये के धन शोधन में शामिल पाए गए

नई दिल्ली 2025-05-21

प्रवर्तन निदेशालय -ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में आज दिल्ली की एक अदालत को बताया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रथम दृष्टया मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष शुरुआती दलीलों के दौरान निदेशालय ने कहा कि दोनों आरोपियों को अपराध से करीब 142 करोड़ रुपये की आय हुई। ईडी के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि नवंबर 2023 में मामले से जुड़ी 751 करोड़ 90 लाख रुपये की संपत्तियां जब्त किए जाने तक आरोपियों ने आय का लाभ लिया।

न्यायाधीश ने ईडी को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को आरोप पत्र की एक प्रति प्रदान करने का निर्देश दिया। वर्ष 2014 में सुब्रहमण्‍यम स्‍वामी की शिकायत पर इस मामले में जांच शुरू हुई थी। अदालत द्वारा शिकायत का संज्ञान लेने के बाद ईडी ने 2021 में मामले की जांच शुरू की।