13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

सौर ऊर्जा वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य को नया आकार दे रही है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 नई दिल्ली 2025-07-01

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सौर ऊर्जा वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य को नया आकार दे रही है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन दुनिया भर में स्वच्छ ऊर्जा क्रांति को आगे बढ़ा रहा है। श्री मोदी ने एक समाचार दैनिक के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी के लेख को साझा करते हुए यह बात कही। इस लेख में देश के ऊर्जा क्षेत्र में भारत द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों की पुष्टि की गई है।

श्री जोशी ने कहा है कि भारत 224 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता तक पहुंच गया है, जिसमें 108 गीगावाट केवल सौर ऊर्जा से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रगति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की स्पष्ट नीति और नियामक ढांचे को जाता है।

श्री मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का लिखा हुआ भी एक लेख साझा किया है, जिसमें बेहतर कनेक्टिविटी और लद्दाख को इसके लाभ के लिए उपलब्ध कराए जा रहे प्रचुर संसाधनों का उल्लेख किया गया है।