13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

स्किल इंडिया मिशन :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में की थी इस योजना की शुरुआत

नई दिल्ली 2025-07-15

स्किल इंडिया मिशन की आज 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोज़गार, उद्यमिता और स्थायी आजीविका के लिए उद्योग-संबंधित कौशल प्रदान करना है।
 
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक, रोज़गारपरक कौशल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, स्किल इंडिया खासकर महिलाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए जीवन में बदलाव ला रहा है।
 
स्किल इंडिया केंद्र सरकार की पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को रोज़गार के लिए सक्षम बनाना है।