13 जनवरी 2000 से प्रकाशित

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 22 मई को 103 अमृत भारत रेलवे स्‍टेशनों का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली 2025-05-17

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 22 मई को राजस्‍थान में बीकानेर के देशनोक से 103 अमृत भारत रेलवे स्‍टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

इन स्‍टेशनों को अमृत भारत स्‍टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया गया है। आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष बातचीत में सूचना और प्रचार विभाग, रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा है कि इन स्‍टेशनों को सिटी सेंटर की तर्ज पर पुनर्विकसित किया गया है, जो क्षेत्रीय संस्‍कृति और विरासत को दर्शाते हैं।